एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों ने 14 अप्रैल को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया कि शादी के बाद आलिया और उनकी लाइफ में कितना बदलाव आया है.
रणबीर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऐसा कोई ख़ास बदलाव नहीं आया है. हम पांच साल से साथ हैं. हमें लगा कि अब शादी भी कर लें तो सब पूरा हो जाएगा, लेकिन हमारे कुछ कमिटमेंट भी थे. शादी के अगले दिन ही हम दोनों काम के लिए निकल गए. आलिया अपने शूट पर चली गईं और मैं भी मनाली चला गया.
जब वो लंदन से वापिस आएंगी तो मेरी फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हो जाएगी इसके हम एक हफ्ता छुट्टी लेने का सोच रहे हैं. हमें अभी भी ऐसा नहीं लगता है कि हमारी शादी हो गई है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में पहली बार आलिया और रणबीर स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.
इसके अलावा आलिया रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. वहीं रणबीर रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग कर रहे हैं.
ये भी देखें : Disha Patani Birthday: टाइगर श्रॉफ ने 'एक्शन हीरो' दिशा को किया बर्थडे विश, शेयर किया वीडियो