सरबजीत सिंह (Sarbjit Singh) की बहन दलबीर कौर (Dalbir Kaur) का रविवार को निधन हो गया. दलबीर कौर की शनिवार रात तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. दलबीर कौर के निधन की खबर सुनते ही रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
रणदीप हुड्डा ने भिखीविंड पहुंचकर दलबीर कौर अटवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के साथ दलबीर को अंतिम विदाई दी. एक्टर ने पाकिस्तान की जेल में कई सालों तक कैद रहे 'सरबजीत सिंह' की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाई थी.
साल 2016 में आई इस फिल्म का डायरेक्शन उमंग कुमार ने किया था जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर के किरदार में दिखाई दी थीं.
दलबीर कौर ने अपने भाई सरबजीत सिंह को पाकिस्तान की जेल रिहा करवाने की हर मुमकिन कोशिश की थी. उन्होंने भारत सरकार से लेकर पाकिस्तान सरकार से भी इसकी गुहार लगाई और इसे लेकर लंबी कानूनी लड़ाई.
सरबजीत ने 22 साल जेल में बिताए और 2013 में उन पर कुछ पाकिस्तानियों ने जेल में हमला कर दिया, जिसमें उनका निधन हो गया.
ये भी देखें : DID Li'l Masters: शो के 5वें सीजन की ट्रॉफी Nobojit Narzary की अपने नाम, प्राइज मनी से करेंगे ये काम