एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ‘वीर सावरकर’ (Veer Savarkar) की बायोपिक में नजर आएंगे. रिपोर्टके मुताबिक एक्टर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) में वी.डी. सावरकर (Veer Savarkar) की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग जून 2022 में शुरु होगी. इस बायोपिक को खास बनाने के लिए इसकी शूटिंग लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की अलग अलग जगहों पर की जाएगी. फिल्म में भारत की आजादी की लड़ाई के अलग-अलग दौर दिखाए जाएंगे.
फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्ट करेंगे. जबकि इसके निर्माता संदीप सिंह और आनंद पंडित हैं. रणदीप हुड्डा इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 'ऐसे कई नायक हैं जिन्होंने हमें हमारी स्वतंत्रता दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है. हालांकि, सभी को उनका हक नहीं मिला है. विनायक दामोदर सावरकर इन गुमनाम नायकों में सबसे गलत समझे जाने वाले प्रभावशाली शख्सियत हैं और उनकी कहानी जरूर बताई जानी चाहिए. स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए ‘सरबजीत’ के बाद संदीप के साथ काम करके मुझे बेहद खुशी हो रही है.'
ये भी देखें : क्या होगा Bappi Lahiri के 'गोल्ड' कलेक्शन का?, बेटे बप्पा ने कही ये बात
रणदीप ने कहा है कि वीर सावरकर का किरदार उनके लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा ने 'हाईवे', 'सरबजीत', 'किक', 'जन्नत 2', 'जिस्म 2' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. रणदीप की पाइपलाइन में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं.