बॉलिवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) अपने गोल्ड कलेक्शन (Bappi Lahiri Gold Collection) के लिए मशहूर थे. उनके पास इतना सोना था कि उन्हें गोल्डमैन कहा जाता था. बप्पी दा के जाने के बाद सबके जहन में ये सवाल था कि आखिर उनके सोने का क्या होगा? अब उनके बेटे बप्पा ने बताया कि उनके सोने का क्या होगा?
उनके सोने के बारे में बात करते हुए बप्पा ने कहा, 'वह (सोना) केवल डैड के लिए फैशन की चीज नहीं थी बल्कि वह उनके लिए लकी था. इसलिए हम इस सारे सोने को सहेजकर रखना चाहते हैं. वो उनकी सबसे चहेती चीज थी. हम चाहते हैं कि लोग उनकी चीजों को देखें, इसलिए शायद हम इन सारी चीजों को म्यूजियम में रख दें. उनके पास जूतों, चश्मों, हैट्स और घड़ियों का भी बड़ा कलेक्शन था.'
ये भी देखें : Happy Birthday Kangana Ranaut, एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें
बप्पी लहिरी का निधन 15 फरवरी 2022 को हुआ था. बप्पी दा ने चलते-चलते, डिस्को डांसर, तम्मा-तम्मा लोगे, याद आ रहा है, ओ लाल दुपट्टे वाली, एक तम्मा जीने की, तूने मारी एंट्रीयां और शराबी जैसे हिट गाने दिए हैं.