बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट का जहां विरोध हो रहा है वहीं, एक्टर को एक बार फिर ऐसे ही फोटोशूट कराने का ऑफर मिला है. ये ऑफर किसी मैग्जीन या एड एजेंसी का नहीं बल्कि एक एनजीओ की ओर से दिया गया है. पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स यानी PETA इंडिया ने एक्टर को खत लिखकर न्यूड फोटोशूट करने के लिए गुजारिश की है.
दरअसल, PETA चाहता है कि रणवीर उनके कैंपेन के जरिए वेगन फूड को प्रमोट कर लोगों को जागरुक करें. NGO ने विज्ञापन की टैगलाइन 'हर एक जीव के अंग एक जैसे होते हैं, वीगन बनना चाहेंगे?' को लिखा और पूछा कि क्या आप 'न्यूड फोटो शूट पर विचार करेंगे?'
ये भी देखें: 'Fighter' मोड में नजर आए Hrithik Roshan, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने किया चीयर
NGO ने लेटर में वीगन फूड के फायदे बताते हुए उन सेलेब्स के नाम का भी जिक्र किया है जो इस कैंपेन से जुड़े हुए हैं. अनुष्का शर्मा, जोकिन फीनिक्स, कार्तिक आर्यन और नताली पोर्टमैन जैसी सेलिब्रिटीज वीगेन डाइट को फॉलो करते हैं.
हालांकि, इस ऑफर पर रणवीर सिंह ने अभी कुछ नहीं बोला है. वैसे हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन 2011 में PETA के लिए न्यूड फोटोशूट करवा चुकी हैं.
इससे पहले रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. उन पर इस फोटोशूट के लिए FIR भी दर्ज हुईं. एक तरफ जहां लोग उनका विरोध कर रहे हैं वहीं, कई लोग उनके समर्थन में दिखे.
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर आमिर खान,अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, विद्या बालन और अर्जुन कपूर समेत तमाम सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो दर्शक उन्हें अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' और करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखेंगे.