गली बॉय (Gully Boy) फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ MC तोड़ फोड़ का निधन पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शोक जताया है. रणवीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर धर्मेश की तस्वीर पर टूटे हुए दिल वाले इमोजी लगाई है. रणवीर के अलावा डायरेक्टर जोया अख्तर और को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताया है.
सिद्धांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रैपर एमसी तोड़फोड़ की फोटो शेयर की. साथ ही रैपर धर्मेश के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महज 24 साल की उम्र में MC तोड़ फोड़ की मौत कार एक्सीडेंट में हो गई. स्वदेशी लेबल आजादी रिकॉर्ड्स एंड मैनेजमेंट कंपनी ने रैपर एमसी तोड़फोड़ के निधन की सोमवार को पुष्टि की थी.
ये भी देखें: Madhuri Dixit ने लिया मुंबई में आलीशान घर, जानिए हर महीने देना होगा कितना किराया?
धर्मेश मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी के जाने माने नामों में से एक थे. वही उन्होंने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘गली बॉय‘ (Gully Boy) के साउंडट्रैक में से एक ट्रैक के लिए अपनी आवाज दी थी. वो स्वदेशी नाम के सिंगिंग बैंड का हिस्सा थे.