न्यूड फोटोशूट कंट्रोवर्सी पर रणवीर सिंह(Ranveer Singh) ने मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. एक्टर आज सुबह करीब 7.30 बजे अपनी लीगल टीम के साथ मुम्बई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे. मुंबई पुलिस ने करीब दो घंटे तक रणवीर का बयान दर्ज किया. पुलिस ने रणवीर को 30 अगस्त यानी कल का समन करते हुए हाजिर होने को कहा था, लेकिन एक्टर ने आज ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया है.
बता दें कि रणवीर सिंह ने 'पेपर' मैग्जीन के लिए एक न्यूड फोटोशूट कराया था. इस फोटोशूट की तस्वीरें एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. रणवीर पर IPC की कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर IPC की धारा 292, 294, 509 के अलावा आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के अंतर्गत शिकायत दर्ज हुई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रणवीर सिंह ने बयान दर्ज कराने के दौरान कहा कि उन्हे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह से एक फोटो शूट उनके लिए मुसीबत खड़ा कर देगा. उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. करीब दो घन्टे की पूछताछ के बाद रणवीर सिंह और उनकी लीगल टीम ने पुलिस को यह आश्वासन दिया कि वह आगे भी जांच में सहयोग करेंगे.
बात वर्क फ्रंट की करें तो रणवीर सिंह को आखिरी बार फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था. रणवीर सिंह जल्द ही सुपरहिट तमिल फिल्म 'अंनियन' की बॉलीवुड रीमेक के लीड रोल में नज़र आयेंगे. फिल्म को तमिल फिल्म डायरेक्टर शंकर ही निर्देशित करेंगे.
ये भी देखें: Bharti Singh: 'बेटे को अकेला छोड़कर काम पर जाने को लेकर भारती ने कहा- मुझे कोई गिल्ट नहीं