बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता रवि टंडन (Ravi Tandon) का निधन हो गया हैं. रवीना ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के साथ कई पुरानी फोटोज शेयर की हैं और इमोशनल नोट लिखा है. रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा, 'आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे. मैं हमेशा आपकी तरह रहूंगी. मैं आपको कभी जाने नहीं दूंगी. लव यू पापा.'
ये भी देखें:Kajol 'सलाम वेंकी' से कर रही हैं फिल्म के सेट पर वापसी, फोटोज कीं शेयर
रवि टंडन का जन्म 17 फरवरी 1935 को यूपी के आगरा में पंजाबी फैमिली में हुआ था. वो फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. इनमें 'खेल खेल में', 'अनहोनी', 'नजराना', 'मजबूर', 'खुद्दार' और 'जिंदगी' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.