साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'खिलाड़ी' (Khiladi ) का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी और रोमांस का भी तड़का लगने वाला है. ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है और रवि तेजा के फैंस फिल्म को 'सुपरहिट' बता रहे हैं.
ट्रेलर में रवि तेजा की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग देखने को मिल रही है. फिल्म में रवि तेजा रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा कन्नड़ फिल्म के एक्टर अर्जुन सरजा और अनसूया भारद्वाज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने Lata Mangeshkar को दी अनूठी श्रद्धांजलि, अनदेखा वीडियो शेयर कर कही ये बात
पेन स्टूडियोज ने इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया. फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.