जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'अटैक' (Attack-1) 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म को जॉन अब्राहम ने को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म में एक उलझा हुआ ड्रामा है. इस बात पर भी इस फिल्म में सवाल उठाए गए हैं कि भारत में आतंकवादियों से कैसे निपटा जाता है ? जॉन के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडीज भी फिल्म में नजर आएंगी.
ये भी देखें:Riteish Deshmukh और Genelia D’Souza की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर मम्मी' का ऐलान, पोस्टर देख रह जाएंगे दंग!
ये फिल्म एक फ्रेंचाइजी के तौर पर रिलीज की जाएगी. फिल्म के दूसरे पार्ट का प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है. इस फिल्म के बारे में ये भी खबरें कुछ दिनों पहले ही आई थी कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है, लेकिन अब सभी अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया है. दरअसल, ये फिल्म पहले जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था. जॉन अब्राहम को आखिरी बार फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में देखा गया था.