रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर मम्मी' (Mister Mummy) का ऐलान हो चुका है. इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म के पोस्टर में रितेश और जेनिलिया दोनों प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में रितेश प्रेग्नेंट पिता की भूमिका में दिखाई देंगे. इस कॉमेडी ड्रामा की पंच लाइन निश्चित रूप से लोगों को हंसाएगी, और इसकी कॉमिक टाइमिंग देखने लायक होगी.
ये भी देखें:John Abraham की फिल्म Attack की रिलीज डेट आई सामने, जारी किया गया पोस्टर
ऐसा माना जाता है कि बच्चे को जन्म देना सबसे कठिन अनुभवों में से एक है. सोचिए क्या होगा जब एक आदमी प्रेगनेंट हो जाए तो? इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी बच्चों को लेकर विचारधारा एक-दूसरे से बिलकुल अलग है. ये पहली बार ही होगा जब इतनी बड़ी फिल्म इस विषय पर बन रही है.