सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि सलमान ने अब पलक तिवारी (Palak Tiwari)को भी इस फिल्म में शामिल कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'कभी ईद कभी दिवाली' का टाइटल अब 'भाईजान' कर दिया है. कहा जा रहा है कि पलक तिवारी इस फिल्म में जस्सी गिल के अपोजिट नजर आएंगी.
इस फिल्म में दग्गुबती वेंकटेश (Daggubati Venkatesh), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) , राघव जुयाल (Raghav Juyal), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) और जस्सी गिल (Jassie Gill) जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं.
पलक इससे पहले सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं. पलक 'बिग बॉस 15'(Bigg Boss-15) में भी सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करती नजर आई थीं. इसके अलावा उनका गाना 'बिजली' जबरदस्त हिट रहा.
ये भी देखें : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होगी नई Daya Ben की एंट्री! जानिये क्या कहना है प्रोड्यूसर का