सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. वो आए दिन फैंस को सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती है. इस बार उनकी बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज पेरिस से शेयर की है. जहां रिया अपने पति करण बूलानी (Karan Boolani), सोनम और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) इस वक्त छुट्टियां मना रहें हैं.
फोटो में सोनम अपने पति को किस करती हुई नजर आ रहीं है. और दूसरी फोटो में यम्मी फूड दिखाई दे रहा है.
रिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बटर एंड लव, द परफेक्ट बर्थडे प्रेजेंट फॉर एनी प्रेग्नन्ट लेडी! पेरिस विद फैम!'
इससे पहले भी रिया ने कुछ और फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें सोनम अपनी बहन और उनके पति करण बूलानी के साथ एन्जॉय करती नजर आई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर जल्द ही 'शोम मखीजा' (Shome Makhija)की फिल्म 'ब्लाइंड' (Blind) में नजर आ रहीं थी.
ये भी देखें : Jug Jugg Jeeyo का नया गाना 'Duppata' आउट, वरुण और अनिल यूं थिरकते आए नजर