ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक Ram Gopal Varma ने भी फिल्म की तारीफ करने के साथ-साथ बिना नाम लिए बड़े बजट की फिल्में बनाने वाले मेकर्स पर तंज भी कसा है.
रामगोपाल ने लिखा, 'ऋषभ शेट्टी ने फिल्म जगत के लोगों के उस मिथक को तोड़ दिया है कि केवल मेगा बजट फिल्में ही लोगों को सिनेमाघरों की तरफ खींचती हैं.आने वाले सालों के लिए कांतारा एक बड़ा सबक होगा.'
निर्माता ने एक और ट्वीट किया और लिखा,'ऋषभ शेट्टी शिवा की तरह है जिनमें गुलिगा दैव और जोड़ दिया जाए. दूसरी तरफ विलेन 300 करोड़, 400 करोड़, 500 करोड़ के बजट के फिल्म निर्माता हैं जो हार्ट अटैक से मारे जा रहे हैं जिसे कांतारा कलेक्शन कहा जाता है.'
एक ट्वीट में राम गोपाल ने लिखा, ‘हे ऋषभ शेट्टी कांतारा जैसी कमाल की फिल्म के लिए धन्यवाद.पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को आपको ट्यूशन फीस देने की जरूरत होगी.'
मिनी बजट में बनी ये फिल्म कन्नड़ भाषा में 30 सितंबर को रिलीज हुई, तो वहीं हिंदी, तमिल और तेलुगू में बीते शुक्रवार यानी 14 अक्टूबर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. मंगलवार तक इस फिल्म की कमाई देशभर में सभी चार भाषाओं में 120 करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं हिंदी भाषा में भी फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे है.
ये भी देखें: Salman Khan फिल्म 'Uunchai' का बनना चाहते थे हिस्सा, Sooraj Barjatya ने किया खुलासा