रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh )ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा(Genelia D'Souza) को जन्मदिन की बधाई दी है. जिसमें रितेश और जेनेलिया दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में रितेश को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि समोसा 20 रुपये का हो गया है लेकिन ये लड़कियां आज भी सोलह की है. इस पर जेनेलिया का काफी फनी रिएक्शन देखने को मिला.
रितेश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज मैं अपने तेज धड़कते दिल और एक मुस्कान के साथ उठा कि मैं अपना चेहरा धुल नहीं सकता ... बाहर बारिश हो रही है और भगवान भी जानता है कि यह एक खास दिन है. मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरी लाइफ लाइन, मेरे आलोचक और मेरे सबसे बड़े चीयर लीडर को जन्मदिन मुबारक हो... कुछ लोग प्यार में पागल हो जाते हैं, कुछ पागलों की तरह प्यार करते हैं... मैं तुम्हारा दीवाना हूं,जेनेलिया.'
5 अगस्त को वो अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. रितेश से जेनेलिया की शादी 3 फरवरी 2012 को हुई थी. जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं.
रितेश की दो फिल्में 'ककुदा' और 'विस्फोट' इस साल रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: 'Fighter' मोड में नजर आए Hrithik Roshan, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने किया चीयर