बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के साथ -साथ अब एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ओटीटी प्लैटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है. जूनियर एनटीआर (Jr.NTR), रामचरण (Ram Charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. जो लोग इसे सिनेमा के बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए. वो इसके ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब दर्शकों को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
रीजनल भाषाओं में आरआरआर जी5 पर रिलीज की जाएगी. तेलुगू, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में आरआरआर को 25 मई से जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि हिंदी के दर्शकों को ओटीटी पर फिल्म देखने के लिए फिलहाल थोड़ा सा इंतजार और करना होगा. हिंदी में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 जून को रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें :64th Grammy Awards: एआर रहमान ने की शिरकत, शेयर की तस्वीरें
'आरआरआर' (RRR) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.