बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav ) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जल्द ही वेब फिल्म 'अर्ध' (Ardh) में दिखाई देंगे. बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. ट्रेलर की शुरुआत सपनों के शहर मुंबई से शुरु होती है. ट्रेलर में राजपाल ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आ रहे हैं जबकि रुबीना उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं.
फिल्म में राजपाल शिवा के किरदार में हैं. ट्रेलर वीडियो में दिखाया गया है कि शिवा गुजर-बसर करने के लिए अपनी पत्नी की मदद से ट्रांसजेंडर होने का दिखावा करता है. ट्रांसजेंडर बन वह खुद का नाम पार्वती बताता है. शिवा के इस स्ट्रगलिंग लाइफ में उसकी पत्नी यानी रुबीना दिलैक उसका हर कदम पर साथ निभाती है. फिल्म में दोनों की उतार-चढ़ाव भरी कहानी और एक गरीब स्ट्रगलिंग एक्टर के संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है.
पलाश मुच्छल द्वारा निर्देशित फिल्म में रुबीना दिलैक और राजपाल यादव के अलवा हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा भी हैं. यह फिल्म 10 जून को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें :Priyanka Chopra को आई शूटिंग के दौरान फेस पर चोट? एक्ट्रेस की फोटो देख हैरान हुए फैंस