अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का दूसरा ट्रेलर सामने आ चुका है. फिल्म में अजय देवगन पायलट विक्रांत खन्ना की भूमिका में हैं. विक्रांत खन्ना के किरदार को अजय दमदार तरीके से निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें:Biopic: Pratik Gandhi निभाएंगे महात्मा फुले का किरदार, Patralekhaa सावित्रीबाई के किरदार में आएंगी नजर
ट्रेलर से इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अजय देवगन कितना दमदार रोल प्ले करते दिखाई देंगे. ट्रेलर में दिखाया है कि अजय देवगन रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ प्लेन उड़ा रहे हैं लेकिन, तभी मौसम खराब हो जाता है. अजय देवगन पर फ्लाइट को लैंड करवाने और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी है. पहले इस फिल्म का नाम 'मेडे' था. मगर बाद में इसे बदलकर 'रनवे 34' किया गया. फिल्म में अजय ने एक्टिंग करने के साथ डायरेक्शन भी किया है.