अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में आपको थ्रिलर और सस्पेंस मिलने वाला है. टीजर की शुरुआत होती है एक प्लेन से जो तूफान में फंसा हुआ दिखता है. प्लेन में रकुल और अजय साथ में बैठे हैं. दोनों को स्पीकर पर आवाज आती है बहुत बारिश हो रही है, कुछ भी नहीं दिख रहा है. वहीं अजय कहते हैं कि हमें ऐसी कोई इन्फॉर्मेशन नहीं मिली है. फिर अमिताभ बच्चन दिखते हैं जो कहते हैं कि जो चीज जितनी तेजी से ऊपर जाती है वो उतनी ही तेजी से नीचे भी आती है.
ये भी देखें:Brahmastra Alia Bhatt First Look :आलिया के बर्थ-डे पर फैंस को तोहफा, ‘ब्रह्मास्त्र’ से फर्स्ट लुक रिलीज
वहीं बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान ने भी फिल्म को प्रमोट किया. सलमान खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी अभी कोई फिल्म तैयार नहीं है इसलिए मैंने अजय देवगन से रिक्वेस्ट की वो ईद में आएं, ईदी देने के लिए. चलो इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे रनवे 34'
इस फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया. अजय ने खुद इस फिल्म को लेकर एक बार कहा था कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और ये उनके लिए कई वजहों से स्पेशल है.
'रनवे 34' 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है. उसी दिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' भी रिलीज होने वाली है. टाइगर के साथ फिल्म में तारा सुतारिया भी हैं. तो इस दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिलेगी.