बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को जब से एक्ट्रेस और संगीतकार सबा आजाद (Saba Azad) के साथ देखा गया है, तब से हर कोई उनका रिलेशनशिप स्टेटस जानने के लिए बेकरार है. दोनों ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन लेटस्ट तस्वीरें इस ओर इशारा कर रही है कि सबा आजाद सिर्फ ऋतिक रोशन ही नहीं बल्कि उनके परिवार के भी क्लोज आ चुकी हैं.
ये भी देखें:Farhan Akhtar की शादी में Hrithik Roshan ने किया बेहतरीन डांस, दोनों ने 'Senorita' गाने पर किया जमकर डांस
संडे को सबा ने ऋतिक रोशन के परिवार के साथ लंच किया. ऋतिक के चाचा राजेश रोशन ने फोटोज शेयर की हैं. जिसमें सबा ऋतिक की फैमिली के साथ बैठी दिख रही हैं. रोशन फैमिली ने सबा के साथ साउथ इंडियन फूड को एन्जॉय किया.
राजेश रोशन ने कैप्शन में लिखा है, 'खुशियां हमेशा आसपास ही हैं...स्पेशली रविवार को...स्पेशली लंच टाइम पर...' पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने कॉमेंट किया- 'ये बात सच है चाचा और आप सबसे ज्यादा धमाल मचाते हैं'. ऋतिक के बाद सबा आजाद ने भी पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे डाला. सबा आजाद ने कॉमेंट किया- 'बेस्टेस्ट संडे'.