सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के छोटे बेटे जेह अली खान आज यानि 21 फरवरी को एक साल के हो गए हैं. इस बीच जेह का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.
ये भी देखें:The Kashmir Files का ट्रेलर आउट, फिल्म में दिखेगी कश्मीर नरसंहार की इंटेंस और हार्ड-हिटिंग तस्वीर
जेह की बुआ यानि एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने जेह की ओर से लिखा है- 'क्या, ये मेरा पहला बर्थडे हैं'. इस वीडियो में जेह काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बेबी जेह के एक्सप्रेशन बेहद क्यूट हैं.
इससे पहले करीना कपूर खान ने भी अपने दोनों बेटों की खेलते हुए एक झलक दिखाई थी, जिसके कैप्शन में जेह की तरफ से लिखा था- 'भाई रुको.. मेरा इंतजार करो. मैं आज एक साल का हो गया हूं. चलो हम एक साथ दुनिया घूमे, जहां अम्मा हर जगह हमें फॉलो करेंगी.'
सैफ और करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड कहे जाते हैं. ऐसे में उनके भाई नवाब जेह अली खान भला कैसे पीछे रह सकते थे.