‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 3 मिनट 23 सेकंड का ट्रेलर काफी इंटेंस हैं जिसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन की वजह और उस दौरान के सियासी हालात को दिखाया गया है.
ये भी देखें:Hrithik Roshan की फैमिली के साथ Saba Azad ने किया लंच, चाचा राजेश रोशन ने शेयर की फोटोज
फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), प्रकाश बेलावडी (Prakash Belawadi), अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं.
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि 'कश्मीर नरसंहार की कहानी को बड़े पर्दे पर लाना कोई आसान काम नहीं है और इसे बहुत संवेदनशीलता के साथ संभालना पड़ा. ये फिल्म आंखें खोलने का वादा करती है और एक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी के साथ, दर्शक इस रॉ और रियल नरेटिव के माध्यम से भारतीय इतिहास की इस घटना को फिर से देख सकते हैं'. फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.