बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान ने अपने एक्टर पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे सैफ और तैमूर रीसाइकल्ड कागज के साथ रॉक बैंड स्टेज बना रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ एक कार्डबोर्ड बॉक्स और लेगो का उपयोग करके तैमूर को रॉक बैंड स्टेज बनाने में मदद करते नजर आ रहे हैं.जहां सैफ सफेद कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं, वहीं तैमूर को ग्रे टी-शर्ट और लोअर के साथ देखा जा सकता है.
फोटो शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा, 'इस स्वतंत्रता दिवस, हमने बनाने की कोशिश की...और हमने बनाया, टिम का पहला रॉक बैंड मंच , रीसाइकल्ड कागज से बना है.पुन: उपयोग करें, रीसायकल करें, मुक्त रहें... साथ ही अंत में हैशटैग फैमिलीटाइम लिखा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना की लेटेस्ट रिलीज 'लाल सिंह चड्ढा' है. यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है.
वहीं सैफ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें: Debina Bonnerjee और Gurmeet Choudhary ने पहले बच्चे के चार महीने बाद अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा की