Salman Khan Eid Party: ईद के मौके पर अर्पिता खान ने सितारों से सजी पार्टी होस्ट की. आइये देखते हैं इस प्रोग्राम में बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारे शामिल हुए.
ब्लैक शर्ट और रिप्ड जींस में सलमान खान ने धमाकेदार एंट्री मारी. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने-अपने जबरदस्त आउटफिट में काफी एट्रेक्टिव लग रहे थे. दीपिका ने एक ब्लैक कलर का गोल्डन कढ़ाई वाला कुर्ता पहना जबकि रणवीर ने एक पैटर्न वाली शर्ट और टोपी पहनी थी, उन्हें देख ऐसा लग रहा था कि वह ईद की पार्टी में नहीं बल्कि बीच पार्टी में पहुंचे हों
कंगना रनौत ने ग्रैंड इवेंट के लिए सफेद रंग का 'शरारा' पहना था. ईद पार्टी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हुए. कियारा को सफेद रंग की पोशाक में देखा गया था जबकि सिद्धार्थ ने काले रंग का कुर्ता पहना था.
ये भी देखें : Koffee With Karan: अब नहीं आएगा चिट-चैट शो, karan Johar ने लिखा इमोश्नल पोस्ट
पार्टी में शामिल होने वाले दूसरे सेलेब्स में करण जौहर, कार्तिक आर्यन, शहनाज़ गिल, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख शामिल थे.
इस इवेंट की लाइमलाइट जिसने सभी का दिल चुरा लिया, वो थी शहनाज गिल को उनकी कार तक एस्कॉर्ट करते हुए सलमान खान. अपनी कार में बैठने से पहले, शहनाज़ ने सलमान को गर्मजोशी से गले लगाया और उनके गालों पर एक किस किया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.