Salman Khan : कॉन्ट्रोवर्सी सुल्तान, फिर भी प्रोड्यूसर और लोगों के दिल अजीज हैं भाईजान

Updated : Dec 26, 2021 18:06
|
Editorji News Desk

मासूम सूरत...डैशिंग अंदाज, वर्सेटाइल एक्टर और ढेर सारे विवाद...बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी दरियादिली और दोस्ती के लिए हर दिल अजीज हैं. सलमान खान को ऐसे ही भाई जान नहीं कहा जाता है. आइये आपको बताते हैं विवादों के बावजूद क्यों है भाईजान इतने खास...

सलमान खान का काले हिरण शिकार मामले का विवाद

सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई. इसके अलावा सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में जेल जाना पड़ा था. ये विवाद 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था. खबरों के मुताबिक, उस वक्त सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए निकले थे और दो काले हिरणों को गोली मार दी थी.

हिट एंड रन मामले का विवाद

सलमान खान हिट एंड रन केस को लेकर भी काफी विवादों में रहे इस मामले में भी सलमान को जेल की हवा खानी पड़ी थी. खबरों के मुताबिक एक टोयोटा लैंड क्रूजर कार ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेकरी के बाहर सो रहे लोगों का कुचल दिया. इस मामले में आरोप ये था कि ये गाड़ी सलमान खान चला रहे थे. इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे और एक शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सलमान खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वो जमानत पर छूट गए थे. बाद में इस मामले में एक्टर को रिहाई मिल गई थी. सलमन ने कोर्ट में दलील दी थी कि जब ये हादसा जब हुआ, तब वो ड्राइविंग सीट पर नहीं बैठे थे और वो नशे में भी नहीं थे.


ऐश्वर्या राय के साथ विवाद

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम करते हुए सलमान खान और ऐश्वर्या राय करीब आ गए. दोनों का प्यार परवान चढ़ता इससे पहले ही दोनों के बीच झगड़ों की शुरुआत हो गई. खबरों की माने तो सलमान खान एक रात नशे में वो ऐश्वर्या की बिल्डिंग पहुंचे गए थे, उनसे और उनके पिता के साथ भी बदतमीजी. उस वक्त ये खबर भी सुर्ख़ियों में थी कि ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. इसके बाद ऐश ने हमेशा के लिए सलमान से रिश्ता तोड़ लिया.

सलमान खान का विवेक ओबेरॉय के साथ कोल्ड वॉर
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के कोल्ड वॉर के बारे में कौन नहीं जानता. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. एक वक्त पर विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर गाली और धमकाने के आरोप भी लगाए थे. हालांकि, बाद में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी मांगी लेकिन भाईजान ने उन्हें माफ नहीं किया. कई बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि सलमान से पंगा लेने की वजह बॉलीवुड में विवेक का करियर बन नहीं पाया.

सलमान ने संवारा कई कलाकारों का फ्यूचर

एक तरफ जहां सलमान पर विवेक का करियर बिगाड़ने का आरोप है वहीं कई ऐसे भी सितारें हैं जिनके करियर को सवांरे का क्रेडिट सलमान खान को जाता है. कैटरीना कैफ से लेकर जैकलीन फर्नांडिस, जरीन खान, सोनाक्षी सिन्हा, डेज़ी शाह, आयुष शर्मा, सूरज पंचोली, स्नेहा उल्लाल और हिमेश रेशमिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया.

इतना ही नहीं सलमान अपने को स्टार के साथ भी काफी घुल मिल कर रहते हैं. माधुरी दीक्षित, करीना कपूर से लेकर दिशा पटानी तक सलमान हर एक्ट्रेस के पसंदीदा को-स्टार हैं. एक्ट्रेस ही नहीं एक्टर भी सलमान के इस केयरिंग नेचर के कायल हैं. शाहरुख खान, आमिर खान हों या संजय दत्त इंडस्ट्री में सलमान अपनी दोस्ती को लेकर भी काफी मशहूर हैं. किसी को मदद चाहिए हो या सपोर्ट सलमान हमेशा हाजिर रहते हैं. हाल ही में जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्रूज ड्रग्स केस में NCB ने गिफ्तार किया था तब सलमान सबसे पहले किंग खान के घर पहुंचे थे. वहीं उन्होंने आर्यन को जमानत दिलाने के लिए भी पुरजोर कोशिश की थी. ये ही नहीं खबरों की माने तो सलमान ने अपने खास दोस्त साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) के लिए अपनी करोड़ो रुपये की फीस भी कम कर दी. सलमान आमिर खान की 'लााल सिंह चढ्ढा' और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो करने जा रहे हैं.

ये भी देखें :Bigg Boss 15: Salman Khan के शो पर Nora Fatehi और गुरु रंधावा मचाएंगे धमाल 

प्रोड्यूसर्स के लिए भी सलमान खान कामयाबी का टिकट साबित होते हैं. विवादों में रहने वाले सलमान खान की फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो दबंग (Dabangg), बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan), टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) और सुल्तान (Sultan) जैसी फिल्मों ने तो 300 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनैस किया.

नए चेहरे, को स्टार और प्रोड्यूसर के लिए ही नहीं सलमान आम लोगों के दिल में भी खास जगह रखते हैं. इसकी बड़ी वजह है उनकी दरिया दिली कोरोना काल हो या आम दिन सलमान दिल खोल कर लोगों की मदद करते हैं. 2007 में बना उनका बीइंग ह्यूमन चैरिटी फाउंडेशन बच्चों के स्वास्थ और शिक्षा समेत तमाम लोगों की बीमारियों और मुश्किल घड़ी में आर्थिक मदद करता है. ये ही नहीं कोरोना काल में भी सलमान ने लोगों की काफी मदद की. इस दौरान अपना काम गवा चुके 25000 श्रमिकों खास तौर पर सिने वर्कर्स को उन्होंने 1500 रुपये दान करे. इस दौरान सलमान ने लोगों को खाना और 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए.

हमारी तरफ से हैप्पी बर्थेडे सलमान खान

Salman KhanSalman Khan BirthdayBhaijaan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब