बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan)की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) भी कैमियो रोल निभाएंगे. इस बीच सलमान ने खुलासा किया कि एक्टर राम चरण कैमियो के लिए कैसे आए?
दरअसल, साउथ सुपरस्टार 'चिरंजीवी' स्टारर फिल्म 'गॉडफादर' में सलमान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे, जिसके हिंदी ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में सलमान पहुंचे. यहां सलमान ने एक्टर राम चरण के कैमियो रोल के बारे में बात की. सलमान ने शेयर किया कि जब वे वेंकटेश के साथ हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, राम चरण उनसे मिलने गए और कहा कि वह सलमान और वेंकटेश के साथ फ्रेम में रहना चाहते हैं. सलमान ने कहा कि पहले तो उन्हें लगा कि राम चरण मजाक कर रहे हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वह अगले दिन अपने ड्रेसअप के साथ सेट पर पहुंचे.
हास ही में सलमान ने 'किसी का भाई किसी की जान' का एक टीज़र साझा किया था. फिल्म में सलमान खान के अलावा, 'किसी का भाई किसी की जान' में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, शहनाज़ गिल और राघव जुयाल शामिल हैं.
ये भी देखें: 'PS 1' Box Office Collection Day 1: फिल्म की ओपनिंग रही शानदार, जानिए कितना रहा कलेक्शन