बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को सांप ने काट लिया है. रिपोर्टस के मुताबिक पनवेल स्थित उनके फार्महाउस ( Farmhouse) पर देर रात उन्हें सांप ने काट लिया. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल सलमान ठीक है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सलमान को बिना जहरवाले सांप ने काटा है ऐसे में दबंग खान पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है.
27 दिसंबर को सलमान अपना 56वां जन्मदिन मनाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अपना बर्थडे पनवेल फार्महाउस पर मनाने वाले हैं. इसी के लिए वो फॉर्म हाउस पहुंचे हुए थे. पार्टी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल होने वाले हैं. सलमान का प्लान है कि वह ज्यादा लोगों को नहीं बुलाने वाले हैं वह इसे बहुत सिंपल रखने वाले हैं. वैसे हर बार सलमान खान के बर्थडे पर गेस्ट लिस्ट बहुत बड़ी होती है. मगर बीते दो सालों से कोरोना की वजह से सलमान अपना बर्थडे शांति से सेलिब्रेट करने वाले हैं.
ये भी देखें : Kabir Khan ने कहा - आज फिल्म जगत में जिस मकाम पर हूं, उसमें सलमान का बहुत सहयोग है
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी.