Birthday Special: इन बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे Salman Khan, जानिए उनकी लव लाइफ से जुड़े किस्से

Updated : Dec 27, 2021 08:30
|
Editorji News Desk

बालीवुड के दबंग यानि सलमान खान (Salman Khan)की फिल्मों की तरह ही उनकी प्रेम कहानियां भी हमेशा चर्चा में रहीं. 56 साल के हो चुके हैं सलमान अब भी कुंवारे हैं. उनकी लाइफ में कई लड़कियां आई और गईं. उनकी गर्लफ्रेंड की लिस्ट बहुत लंबी है. आएये आपको दिखाते हैं सलमान के चर्चित अफेयर्स की कहानियां.

ये भी देखें:Kabir Khan ने कहा - आज फिल्म जगत में जिस मकाम पर हूं, उसमें सलमान का बहुत सहयोग है

एक वक्त था जब लंदन से आई कैटरीना कैफ को कोई जानता तक नहीं था, लेकिन सलमान उनकी जिंदगी में क्या आए उनकी किस्मत बदल गई. कैटरीना की दोस्ती पहले सलमान की बहन अलवीरा से हुई और दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना शुरू हुआ. उन दिनों सलमान 'मैंने प्यार क्यों किया' बना रहे थे और उसके लिए उन्हें एक्ट्रेस की तलाश थी. बस फिर क्या था सलमान को कैट काफी पसंद आई उन्होंने कैटरीना को 'मैंने प्यार क्यों किया' के लिए साइन कर लिया. दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. 3 साल तक सलमान और कैट की लव स्टोरी ठीकठाक चल रही थी, लगता था कि दोनों की मोहब्बत को जल्द ही मुकाम मिल जाएगा, लेकिन इस रिश्ते में दूरियां आने लगीं. 2009 में कैटरीना की जिंदगी में रणबीर कपूर की एंट्री हुई और सलमान की जिंदगी में तूफान आ गया. हलांकि कैट का बाद में रणबीर कपूर से भी ब्रेक-अप हुआ. कैट ने हाल ही में विक्की कौशल के साथ शादी कर ली है. भले ही सलमान खान कैटरीना की शादी में शामिल न हुए हों लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने कैटरीना को उनकी शादी पर 3 करोड़ की रेंज रोवर कार गिफ्ट की है.

सलमान की लव लाइफ उनके करियर के शुरु होने से पहले ही परवान चढ़ने लगी थी. साल 1987 से जब सलमान मॉडलिंग किया करते थे. उस वक्त वो संगीता बिजलानी के ब्यॉयफ्रेंड के तौर पर जाने जाते थे. 80 के दशक में संगीता बहुत बड़ी स्टार थीं. करीब 5 सालों तक संगीता बिजलानी के प्यार में डूबे सलमान ने शादी का फैसला कर लिया. सलमान और संगीता के शादी के कार्ड्स तक छप गए थे. लेकिन दोनों के प्यार में दरार तब आई जब सलमान की लाइफ में एक नई लड़की ने एंट्री ली सोमी अली.

एक्ट्रेस सोमी अली ( Somi Ali) ने साल 1992 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. पाकिस्तान की सोमी जब पहली बार सलमान से मिलीं तब वह महज 15 साल की थीं और पहली ही मुलाकात में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. सोमी का फिल्मी करियर बहुत छोटा था. उन्होंने महज 9 फिल्मों में काम किया और इसके बाद वो बड़े पर्दे से गायब सी हो गईं. इसी बीच सलमान खान का उनसे लगाव खत्म हो गया.

सोमी अली सलमान की लाइफ से गईं तो ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय को पाने की चाहत ने उनको दीवाना बना दिया. फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान ऐश्वर्या को इंप्रेस करने में जुटे थे और वो कामयाब भी रहे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्यार हो गया. ऐश्वर्या पर भी सलमान का जादू सर चढ़कर बोल रहा था. सलमान और ऐश्वर्या अब हर फिल्मी पार्टी, अवॉर्ड् फंक्शन्स और इवेंट्स पर साथ नजर आने लगे. ऐसा लगने लगा अब ऐश्वर्या और सलमान शादी कर लेंगे. लेकिन सलमान की इस लव स्टोरी में भी हैप्पी एंडिग कहां लिखी थी. कहते हैं ऐश्वर्या शाहरुख के साथ फिल्म 'चलते चलते' की शूटिंग कर रही थीं, सलमान फिल्म के सेट पर पहुंच गए और वहां उन्होंने बहुत हंगामा किया. बताया जाता है कि सलमान ने ऐश्वर्या पर हाथ तक उठा दिया था. ऐश्वर्या को उस फिल्म से बाहर कर गया और फिर ऐश ने सलमान को हमेशा के लिए अपने दिल से बाहर कर दिया. उसी दिन ऐश ने मीडिया लेटर लिखकर ये बयान दिया कि सलमान से उनके सारे रिश्ते टूट चुके हैं.

सलमान खान के दिल पर इन दिनों यूलिया वंतूर छाई हुई हैं. कहते हैं यूलिया और सलमान की पहली मुलाकात साल 2010 में डबलिन में हुई थी. उस वक्त सलमान वहां फिल्म 'बॉडीगार्ड' की शूटिंग कर रहे थे. यूलिया उनसे मिलने सेट्स पर आई थीं. बताया जाता है कि पहली ही मुलाकात में ही सलमान और यूलिया के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. रोमानिया की मॉडल और टीवी एंकर यूलिया पिछले काफी समय से भारत में हैं, वो सलमान के फॉर्म हाउस में रहती हैं. सलमान ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि उन पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार' को बनाने का आइडिया यूलिया वंतूर का ही था.

 

Aishwarya Rai BachchanSalman KhanSomya AliSangeeta BijalniKatrina KaifBirthday Special

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब