एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने स्पेन में फिल्म 'पठान' (Pathan) के स्पेन शेड्यूल को पूरा कर लिया है. शेड्यूल पूरा होने के बाद किंग खान ने सेट पर फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. फैंस के साथ एक्टर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में शाहरूख खान पठान लुक में नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं. एक्टर की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'पठान' के स्पेन शेड्यूल पूरा होने की जानकारी दी थी.
उन्होंने कहा था कि 'पठान का स्पेन शेड्यूल हमारी उम्मीदों, कल्पनाओं से बेहतर रहा है और हम इसे लेकर बेहद रोमांचित हैं. यह ऐसी फिल्म है जो बड़े स्केल पर बनाई गई है और हमने जो हासिल किया उससे मैं बहुत खुश हूं.यह फैक्ट कि हमने बिना किसी परेशानी के शानदार स्पेन शेड्यूल को पूरा कर लिया पूरे प्रोडक्शन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.'
ये भी देखें : OTT Release: Akshay की 'मिशन सिंड्रेला' से लेकर 'गुल्लक 3' तक, अप्रैल में OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में
फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. फिल्म से शाहरुख लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वो आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे. फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.