एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चे में है. हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज गिल को सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली'('Kabhi Eid Kabhi Diwali') से बाहर कर दिए जाने की खबरें वायरल हो रहीं थी. अब इस मामले में शहनाज नेअपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन अफवाहो को झूठा बताया है.
शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि 'LOL! ऐसी अफवाहें पिछले कुछ हफ्तों से मेरे लिए रोज का एंटरटेनमेंट बनी हुई हैं. मैं अब इंतजार नहीं कर सकती हूं, लोगों को फिल्म देखने के लिए जिस फिल्म का हिस्सा मैं भी हूं.'
दरअसल, सलमान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से शहनाज बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और तेलुगु एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे. फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor वेकेशन के लिए पहुंचे इटली!, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट