एक्ट्रेस सारा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें फिल्म केदारनाथ में पहने अपने कपड़ों को रिपीट करते हुए दिखाई दे रही है. फोटो के साथ कैप्शन दिया है कि, 'एक बार फिर केदारनाथ के कपड़ों को पहनने के बारे में सोचा. कभी-कभी दोहराना राहत के सबसे करीब होता है.'
इस तस्वीर में सारा बैंगनी रंग के सलवार-सूट, माथे पर बिंदी, कानों में झुमके, हाथों में चूड़ियां और चेहरे पर स्वीट सी मुस्कान लिए हुई हैं. सारा को मुक्कू के किरदार वाले कपडों में देखना उनके फैंस के लिए भी राहत भरी बात है. उनकी पोस्ट को फैंस पसंद कर रहे हैं.
एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) से की थी और पहली ही फिल्म से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ उनकी जोड़ी के साथ-साथ उनकी एक्टिंग और लुक को भी पसंद किया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस का स्वाद चखा और इसके बाद से मिस खान के पास बड़े बजट की फिल्मों की लाइन लग गई थी.
ये भी देखें: Pankaj Tripathi ने फिल्मों के कन्टेंट पर जताई चिंता, बोलें- सारी साउथ फिल्मे भी हिट नहीं