बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हाल ही में बायकॉट ट्रेंड (Boycott Of Bollywood) बढ़ने के बारे में बात की. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि फिल्म उद्योग 'मुश्किल वक्त' से गुजर रहा है. एक्टर ने कहा, 'हमने बहुत अच्छा काम भी किया है. हालांकि, हो सकता है कि लोग इन दिनों फिल्मों के सब्जेक्ट से खुश न हों, और यही वजह है कि हम इतने मश्किल वक्त से गुजर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'उम्मीद है, इस पर विचार किया जाएगा. शुरू में, यह एक बार की बात की तरह लगा लेकिन अब हम लगातार देख रहे हैं कि लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं और मैं इस पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता कि यह क्यों और क्या हो रहा है.'
हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' ( Laal Singh Chaddha) को बायकॉट ट्रेड का सामना करना पड़ा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई.
'लाल सिंह चढ्ढा'के साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का भी बॉक्स ऑफिस पर यही हाल रहा. फेस्टिवल रिलीज और शानदार प्रमोशन के बाद भी फिल्म फ्लॉप साबित हुईं.
ये भी देखें: Sidhu Moose Wala का गाना 'जांदी वार' जल्द होगा रिलीज, Salim ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी