आर माधवन (R Madhvan) अपनी फिल्म 'रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर काफी सुर्खियों में है. ANI को दिए एक इंटरव्यू के दौरान माधवन ने बाताया कि फिल्म मे शाहरुख खान और सूर्या ने फिल्म के लिए कोई चार्ज नहीं लिया है.
आर माधवन ने बताया कि मुझे थोड़ा बहुत याद है कि जब वो शाहरुख के साथ फिल्म जीरो में काम कर रहे थे. तब मैनें उनको इस फिल्म के बारे बताया था. तो उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी.
उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें लगा कि शाहरुख मजाक कर रहे है. लेकिन कुछ दिन बाद शाहरुख के मैनेजर को मैसेज किया और उनका रिप्लाए आया कि खान साहब शूट की डेट्स पूछ रहे हैं. और इस तरह वह हमारी फिल्म का हिस्सा बने.
शाहरुख खान इस फिल्म में पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे. माधवन ने आगे कहा, शाहरुख और सूर्या दोनों ने इस फिल्म मे काम करने की कोई फीस नही ली है.
माधवन ने बताया कि दोनों ने अपनी कारवैन, कॉस्ट्यूम और असिस्टेंट किसी के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है.
फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट 1 जुलाई को पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Farhan Akhtar कर रहे हैं 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट पर काम?, एक दशक बाद आएंगे Shah Rukh Khan के साथ