मौनी रॉय( Mouni Roy) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के जरिए कन्फर्म किया है कि शाहरुख खान( Shah Rukh Khan) का फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) में कैमियो रोल है. मौनी ने बताया कि फिल्म में शाहरुख का स्पेशल अपीयरेंस है. अयान मुखर्जी(Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल है. फिल्म में मौनी रॉय नेगेटिव रोल में नजर आएंगी.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू के दौरान मौनी ने कहा कि 'शाहरुख खान सर जिनका फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस है, उनके साथ काम करके मजा आया. ब्रह्मास्त्र की इस दुनिया में शामिल होकर मैं खुश हूं. मौनी ने आगे कहा कि जहां लोग मार्वेल और डीसी फिल्मों के फैन होते हैं, वहीं भारत कई कहानियों का देश है और अयान मुखर्जी ने इन सभी कहानियों को मिलाकर एक खूबसूरत फिक्शन स्टोरी बनाई है.'
अपने रोल के बारे में बात करते हुए मौनी ने कहा कि 'जुनून, ये अब तक के निभाए सभी किरदारों में से सबसे चैलेंजिंग रोल है. ये अयान के दिमाग में किरदार था. इसके साथ ही ये अब तक के निभाए गए किरदारों में से सबसे दिलचस्प भी है'.
बता दें कि फैंस बस यही कयास लगा रहे थे कि शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो है. ट्रेलर के कुछ सीन के कई स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, लेकिन अब मौनी ने कन्फर्म करके फैंस को खुश कर दिया है.
'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार में हैं.
ये भी देखें: Ganesh Chaturthi 2022: Salman Khan बहन अर्पिता के घर गणपति बप्पा की आरती करते दिखे, शेयर किया वीडियो