अपनी अपकमिंग फ़िल्म ’जवान' (Jawan)का शानदार टीज़र शेयर करने के एक दिन बाद, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया.
पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख़ ने लिखा, फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के लिए एक ख़ास प्रोजेक्ट है. क्योंकि हमारे आस-पास कुछ ना टल सकने वाले इश्यूज हुए जिसकी वजह से इंतजार करना पड़ा लेकिन कुछ अच्छे लोगो की कड़ी मेहनत ने इसे कर दिखाया.
शाहरुख़ ने निर्देशक एटली, को प्रोड्यूसर गौरव वर्मा और 'जवान' की टीम को उनके सपने को साकार करने के लिए धन्यवाद कहा.
शाहरुख की पत्नी गौरी खान द्वारा निर्मित एक्शन से भरपूर यह फिल्म पूरे भारत में पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. इसके पोस्टर भी सभी भाषाओं में आए हैं. यह 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
फिल्म से चार साल के अंतराल के बाद SRK सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख की आने वाली फिल्मों में 'पठान' और 'डुंकी' शामिल हैं.
ये भी देखें: Kartik Aaryan और Aditya Kapoor की COVID-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव, IFFA अवॉर्ड में होने वाले थे शामिल