शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी( Kiara Advani) करण जौहर(Karan Johar) के शो 'कॉफ़ी विद करण 7' के नए एपिसोड में नजर आए. जहां शाहिद ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए.
शो के दौरान करण जौहर ने शाहिद से पूछा कि क्या मीरा से शादी करना जो बी-टाउन का हिस्सा नहीं, एक सही फैसला था? इस पर शाहिद ने जवाब दिया, मेरे लिए यह बहुत आसान था क्योंकि मेरे अपने दो बिल्कुल अलग पक्ष हैं. एक पक्ष जहां लोग मुझे एक एक्टर के तौर पर ग्लैमर्स अंदाज में देखते हैं और फिर मेरा अपना एक बहुत ही घरेलू और आध्यात्मिक पक्ष भी है.
शाहिद ने बताया कि 'मैं 34 का था और शादी के लिए तैयार था. मेरे जीवन की सबसे अच्छी बात है कि मीरा मुझे मिली. मुझे लगता है कि वह मुझे संतुलित करती है और बहुत नॉर्मल महसूस कराती है. हमारे दो सुंदर बच्चे हैं और मैं इसके लिए मीरा का बहुत आभारी हूं.
शो के इस एपिसोड के दौरान जब शाहिद से पूछा गया कि उनकी और मीरा की सबसे से ज्यादा लड़ाई किस बात पर होती है तो उन्होंने कहा, 'रोज रात को पंखे की स्पीड पर'. हालांकि शाहिद ने यह भी बताया कि इसके बावजूद, उन्हें खुशी है कि मीरा उनके जीवन का हिस्सा हैं.
बता दें कि शाहिद और मीरा की मुलाकात एक अरेंज मैरिज के दौरान हुई थी और 2015 में दोनो शादी के बंधन में बंध गए. शाहिद और मीरा के दो बच्चें मिशा और ज़ैन हैं
बात वर्कफ्रंट की करें तो शाहिद 'फर्जी' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेतुपति और राशि खन्ना भी नजर आएंगी. आखिरी बार शाहिद को फिल्म 'जर्सी' में मृणाल ठाकुर के साथ देखा गया था.
ये भी देखें: 'Koffee With Karan 7': Kiara Advani ने किया अपने मैरिज प्लान का खुलासा, कहा-मैं भी अपने जीवन में...