एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) इस बार अपने नए आशियाने में दिवाली मनाएंगे. कपल जुहू के सी-फेसिंग अपार्टमेंट से वर्ली में शिफ्ट हो गए हैं. कपल ने बांद्रा वर्ली सी-लिंक पर नया बंगला खरीदा है. ये बंगला 2019 में उनके नाम हो गया था, लेकिन कोरोना की वजह से शिफ्ट नहीं हुए थे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच दिन पहले ही शाहिद-मीरा अपने बच्चों के साथ इस नए घर में शिफ्ट हुए हैं. कपल ने एक छोटी सी पूजा रखी थी, जिसमें सिर्फ घर के लोग ही शामिल हुए थे. शाहिद लग्जरी कार और बाइक के काफी शौकीन है. इसके लिए शाहिद ने 6 पार्किंग स्लॉट खरीदे हैं. अपार्टमेंट के 42वें और 43वें माले को जोड़कर शाहिद ने ये घर बनवाया है. इस घर की कीमत करीब 58 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल अपने डिजीटल डेब्यू 'फर्जी' की तैयारी में जुटे हैं, जिसे कृष्णा और डीके डायरेक्ट करने वाले हैं. वहीं एक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' में भी दिखाई देंगे.
ये भी देखें: Ameesha Patel ने पाकिस्तानी एक्टर Imran Abbas के साथ डेटिंग की खबरों को बताया अफवाह