एक्ट्रेस अमीषा पटेल(Ameesha Patel) ने उस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास( Imran Abbas) को डेट कर रही हैं.
डेटिंग की खबरों के बीच अमीषा ने इमरान संग वायरल हो रही वीडियो के बारे में बात की. इस वीडियो को लेकर हिन्दुस्तान टाइम्स ने जब उनसे सवाल किया तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, 'मैंने भी ये रिपोर्ट्स पढ़ी हैं और मुझे इसपर बहुत हंसी भी आई.'
अमीषा ने बताया कि यह पूरा मामला बहुत ही पागलपल और बेवकूफी भरा है. मैं कई साल बाद अपने दोस्त इमरान अब्बास से मिली और यह सिर्फ एक मुलाकात थी. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह उन्हें साल 2001 से जानती हैं और तब वह यूएस में पढ़ाई कर रही थीं. उनके ज्यादातर पाकिस्तानी फ्रेंड्स थे, जिन्हें भारत से बेहद प्यार है.
PM मोदी ने Rajshree प्रोडक्शंस को चिट्ठी लिख कर दी बधाई, इंडस्ट्री में 75 साल पूरा करने पर की तारीफ
दरअसल, ये खबरें तब आनी शुरु हुई, जब अमीषा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में एक्ट्रेस पाकिस्तानी एक्टर के साथ एक गाने पर रोमांस करती दिख रही हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो गदर गर्ल अमीषा पटेल जल्द ही 'गदर 2' में नजर आएंगी. 'गदर 2' को भी अनिल शर्मा ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए सनी देओल और अमीषा पटेल 20 साल बाद ऑनस्क्रीन साथ दिखेंगे.
ये भी देखें: 'Koffee With Karan 7' का रिलीज हुआ ग्रैंड फिनाले , शो में Karan Johar ने कहा- नहीं ले सकता आलिया का नाम