हाल ही में 'जवान'(Jawan) के डायरेक्टर एटली कुमार(Atlee Kumar) ने अपना बर्थडे मनाया है. एटली की बर्थडे पार्टी में सुपरस्टार शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और साउथ एक्टर विजय(Vijay) भी शामिल हुए. तीनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस फोटो को एटली ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें तीनों ब्लैक ड्रेस में मुस्कुराते हुए डैशिंग लग रहे हैं. एटली ने पोस्ट को शेयर करते हुए अब तक का अपना सबसे अच्छा बर्थडे बताया है.
डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'इससे ज्यादा मैं अपने बर्थडे पर और क्या मांग सकता हूं. मेरे पिलर्स के साथ अभी तक का बेस्ट बर्थडे, माय डियर शाहरुख सर और विजय सर.
एटली के इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या 'जवान' में विजय कैमियो करेंगे? ट्विट के बाद फैन्स लगातार कमेंट में 'जवान' में विजय कैमियो को लेकर बातें कर रहे हैं.
Aishwarya Rai और तृशा कृष्णन का Ponniyin Selvan के सेट से BTS फोटो आई सामने, इंटरनेट पर हुई वायरल
दरअसल, कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि फिल्म 'जवान' में विजय कैमियो करने वाले हैं. ऐसे में अब एटली ने विजय और शाहरुख के साथ फोटोज शेयर कर इन खबरों को और हवा दे दी है.
'जवान' शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म है. जिसे एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में दिखाई देंगी. हाल ही में किंग खान को अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था.
ये भी देखें: Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे का एक्सेप्ट किया प्रपोज़ल, वायरल हुआ वीडियो