शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पठान' (Pathaan) की शूटिंग कर रहे हैं. ‘पठान’ की टीम कुछ दिनों पहले ही स्पेन के लिए रवाना हुए थे. अब फिल्म के सेट से कुछ फोटोज लीक हुई हैं. इन फोटोज में आपको शाहरुख खान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा. एक्टर ने ग्रीन कार्गो पैंट पहनी है और वो शर्टलेस हैं. शाहरुख के ऐब्स देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. किंग खान का ये लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.
ये भी देखें:OTT Debut: Kareena Kapoor करने वाली हैं अपना OTT डेब्यू, पाताल लोक के इस एक्टर के साथ आएंगी नजर
वहीं दीपिका पादुकोण की भी फोटोज सामने आई हैं. जिसमें वो रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. सेट की फोटोज देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी बीच के पास का सीन शूट हो रहा है.
शाहरुख के फैंस 'पठान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म के जरिए शाहरुख काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इससे पहले वो साल 2018 में 'जीरो' में नजर आए थे.