Shaktimaan Film Announcement : 90 के दशक के सुपरहिट शो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) पर फिल्म बनने जा रही है. टीवी के पहले सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की ग्रैंड लेवल पर एंट्री होने वाली है. पहले इस शो ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाया था. अब इस बार बिग स्क्रीन पर बड़ा धमाका होगा. अभी तक तमाम एक्शन हीरोज और विदेशी सुपर-हीरोज की फिल्में और शोज देखे गए हैं और खूब चर्चित हुए हैं. ऐसे में अब हमारे देसी सुपरहीरो की बारी है. इस बारे में खुद एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ऐलान किया है. एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ का दमदार टीजर भी जारी किया. सोनी पिक्चर्स के ‘शक्तिमान’ को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें:अब इस दिन रिलीज होगी Akshay Kumar की फिल्म ‘Prithviraj’, फर्स्ट लुक आया सामने
इस टीजर को पोस्ट करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- ‘मैं लेट हो गया हूं आपको बताने में, क्योंकि ये खबर वायरल हो चुकी है कि हम शक्तिमान फिल्म बना रहे हैं. फिर भी मेरा ये फर्ज बनता है कि आपसे कहूं कि जो मैंने वादा किया था वो आज पूरा कर दिया है. शक्तिमान फिल्म अनाउंस हो चुकी है'.