Shamshera Title Track Out: रणबीर कपूर इस वक्त अपनी आगामी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'शमशेरा' (Shamshera) रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये टाइटल ट्रेक धमाल मचा रहा है. गाने में रणबीर के दो किरदार एक साथ नजर आ रहे हैं. एक किरदार पिता का है तो दूसरा बेटे का है.
वीडियो में बल्ली का किरदार निभा रहे रणबीर को... अपने पिता की विरासत को पूरा करने के लिए अपने कबीले का नेता बनते दिखाया गया है. वीडियो में रणबीर शमशेरा के रूप में अंग्रेजों से लड़ता है, और दरोगा शुद्ध सिंह के साथ बल्ली के रूप में. इस गाने को सुखविंदर सिंह और अभिषेक नेलवाल ने गाया है. गाने के बोल मिथुन ने लिखे हैं, जिन्होंने इसका संगीत भी तैयार किया है.
'शमशेरा' से चार साल के अंतराल के बाद रणबीर कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है. रणबीर पीरियड ड्रामा में लीड रोल में हैं. यह पहली बार है जब वह एक पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले फिल्म के दो गाने 'जी हुजूर' और 'फितूर' रिलीज हो चुके हैं.
फिल्म में संजय दत्त विलेन दरोगा शुद्ध सिंह के किरदार में हैं, जबकि वाणी कपूर सोना की भूमिका में हैं. करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को तीन भाषाओं - हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sushmita Sen और Lalit Modi के अफेयर से अंजान था परिवार?, सामने आया राजीव सेन का बयान