Shamshera Trailer Out: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में फिल्म के सभी किरदारों की झलक दिखाई गई है.
3 मिनट के इस ट्रेलर में रणबीर कपूर का एकदम डिफ्रेंट लुक नजर आ रहा है. रणबीर जहां फिल्म में डकैत की भूमिका में हैं वहीं संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार निभाया है. जबकि वाणी कपूर फिल्म में डांसर के रूप में नजर आएंगी. ट्रेलर में रणबीर डबल रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उन्होंने बाप-बेटे दोनों का किरदार निभाया है.
फिल्म की कहानी 1800 के दशक में अपने अधिकारों और अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ने वाली डकैट जनजाति की है. जो पहले गुलाम बना, फिर गुलामों का सरदार बन गया और अंत में अपने कबीले की हिफाजत करने वाला सबसे बड़ा योद्धा बन गया.
करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शमशेरा' में पहली बार संजय दत्त के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिंदी के अलावा इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Shamshera Teaser Out: हाथों में हथियार लिए कबीले को बचाने निकले रणबीर कपूर, संजय का भी दिखा अलग अंदाज