Shamshera BTS Video : संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अब अपनी आगामी फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) एक दूसरे के ऑपोजिट खड़े नजर आएंगे. 'शमशेरा' की रिलीज़ से पहले इसका एक BTS (Shamshera Behind The Scene) वीडियो रिलीज किया है. इसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त के ऑनस्क्रीन क्लैश के बारे में बात हो रही है.
दरअसल, फाइट सीन को लेकर रणबीर और संजय दोनों ही परेशान थे. संजय दत्त ने बताया है कि उनके लिए शूट करना कितना मुश्किल था. संजय दत्त रणबीर को पीटने में डर रहे थे क्योंकि वह उन्हें बच्चे की तरह देखते हैं.
ऐसा ही हाल रणबीर कपूर का भी था वो भी संजय के साथ फाइट सीन करने में संकोच कर रहे थे. वीडियो में रणबीर ने कहा कि मैंने आज तक जिंदगी में इतनी मार नहीं खाई है.
वाणी कपूर ने बताया कि रणबीर और संजय दोनों काफी शानदार एक्टर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे किरदार में उन्होंने दोनों को कभी नहीं देखा और उनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा.
फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) वीडियो में बताया कि विलन और हीरो की टक्कर उनके लिए फेवरिट मोमेंट होता है क्योंकि ये पर्सनैलिटी क्रैश होता है. उन्होंने बताया कि संजय दत्त खासतौर पर फाइट सीन को लेकर काफी चिंता कर रहे थे कि कहीं रणबीर को लग न जाए. वो रणबीर को बेटे की तरह ट्रीट करते हैं.
फिल्म में संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह का रोल कर रहे हैं जो कि काफी क्रूर है. वहीं रणबीर का किरदार मस्तमौला हैं. ये फिल्म 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की अनदेखी फोटो सोनी राजदान ने की शेयर, नीतू कपूर ने ऐसे जताई खुशी