एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और माहीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में फिल्म बेधड़क (Bedhadak) से डेब्यू करने जा रही हैं. शनाया ने इस बारें में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है.
शनाया ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं, ताकि वह साबित कर सकें कि वो इस काबिल है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह अपने सपने के जितने करीब जा रही हैं, उनके मन में ढेर सारे इमोशन्स हैं. नर्वस और एक्साइटेड दोनों ही हैं. शनाया ने कहा, नर्वस इसलिए क्योंकि ये जरुरी है कि मैं बेस्ट काम करूं. ये सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि मेरी पहली फिल्म है बल्कि इसलिए कि ये मेरे करियर की तरफ पहला कदम है.
शनाया ने कहा कि एक्साइटेड इसलिए हैं क्योंकि फिल्म में आने का सपना मैं बचपन से देख रही हूं. हमने बहुत तैयारी की है और ये फिल्म मेरे लिए स्पेशल फिल्म है. मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे 'बेधड़क' जैसी फिल्म मिली.
इस फिल्म को शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं. करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. इस फिल्म में शनाया के साथ एक्टर लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें: Madhuri Dixit बोलीं- OTT के आने से उन हीरोइनों को भी अच्छे रोल मिले हैं, जो अपने 40वें साल में हैं