शेफाली शाह (Shefali Shah) अपनी अपकमिंग सीरीज 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime 2) के दूसरे सीजन को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस सीरीज के रिलीज होने से पहले शेफाली शाह ने सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर खुलकर बात की है.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में शेफाली शाह ने कहा,'ये एक ट्रेंड है. मुझे नहीं लगता कि ये लंबे समय तक चलने वाला है. फिल्में क्रिकेट की तरह एक संस्कृति हैं. शेफाली ने कहा, लोगों की अपनी बात होती है, अपनी राय होती है, लेकिन हमें बहुत प्यार और सराहना भी मिलती है. मुझे लगता है कि बस ये कहना चाहिए कि हमने कोशिश की और हम आगे बढ़ते हैं.'
शेफाली ने आगे बताया कि, आज कॉन्टेंट ही किंग है. इसको लेकर कोई डिबेट ही नहीं है. मुझे लगता है कि ऑडियंस इसे बहुत क्लियर कर रही है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो शेफाली को आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'डार्लिंग्स' में देखा गया था. आलिया की मां के किरदार में शेफाली को खूब पसंद किया था.
शेफाली अब क्राइम ड्रामा 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' में नजर आएंगी . एक्ट्रेस इस सीरीज में DCP वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार निभाएंगी. ये सीरीज 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसके पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था.
ये भी देखें: Dia Mirza ने अपनी प्रेग्नेंसी में हुई तकलीफों के बारे में की बात, कहा- मेरे और अयान के लिए जानलेवा...