शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया है.
पार्टी में शहनाज बेहद खूबसूरत नजर आईं. एक्ट्रेस ने व्हाइट कॉर्सेट टॉप के साथ व्हाइट पैंट पहनी हुईं थी जिसमें वह ग्लैमरस नजर आईं.
सोशल मीडिया पर जॉर्जिया के साथ और अरबाज संग शहनाज़ के मस्ती वाले वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
जॉर्जिया प्यार से शहनाज को केक खिलाती भी दिखीं, जिसके बाद शहनाज़ ने उन्हें चीक पर स्वीट किस भी किया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शहनाज गिल फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. वह सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में दिखेंगी.
ये भी देखें : Sunny Deol के छोटे बेटे Rajveer Deol बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, Paloma के साथ आएंगे नज़र