सनी देओल (Sunny Deol) के दूसरे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
खास बात तो यह है कि पहली ही फिल्म में राजवीर को राजश्री प्रोडक्शन्स का साथ मिल गया है और उनके साथ पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) और डायरक्टर अशोक थकेरिया (Ashok Thakeria) की बेटी पलोमा (Paloma) नजर आने वाली है.
फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के बेटे अवनीश बड़जात्या (Avnish Barjatya) करेंगे. दिलचस्प बात हैं कि इस फिल्म से अवनीश भी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. हालांकि, फिलहाल फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है. फिल्म की शूटिंग जुलाई 2022 से शुरू होने वाली है.
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
वहीं पलोमा को लेकर डायरेक्टर अवनीश का कहना है, 'पलोमा अपने रोल के लिए बिल्कुल फिट हैं. वह एक शानदार कलाकार हैं. पलोमा और राजवीर स्क्रीन पर एक जबरदस्त केमिस्ट्री साझा करेंगे.'
ये भी देखें : Kanika Kapoor ने Gautam संग लिए सात फेरे, फैंस ने दी बधाई