शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल ही फिल्म KGF: Chapter 2 देखी. उन्हें फिल्म इतनी पसंद आई कि वो खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाईं. वो यश और श्रीनिधि की ऐक्टिंग देख उन पर फिदा हो गईं और अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा, 'मुबारक हो...आई लव यू ऑल...यश मुझे फिल्म में violence पसंद आया. श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, प्रशांत नील और रवीना टंडन सबने कमाल का काम किया है.'
शहनाज के इस ट्वीट के जवाब में एक्टर यश (Yash) ने थैंक यू कहा और श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने शहनाज को हाथ जोड़कर थैंक यू ट्वीट किया. इसके जवाब में शहनाज ने फिर रिप्लाई किया, 'अरे कोई बात नहीं. थैंक यू की क्या जरूरत थी. इतना तो बनता है आपके लिए. आखिर रॉकी भाई के लिए गोली खाई आपने. आपकी परफॉर्मेंस पसंद आई.'
शहनाज के इसी ट्वीट को देख फैंस ने कहा कि उन्हें ऐसे नहीं करना था. शहनाज को जब ये अहसास हुआ कि उन्होंने ये क्या किया तो एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'ये फिल्म का हैंगओवर था.अब कुछ नहीं बोलूंगी सॉरी. इतना सोचा नहीं था. दिल की बात मुंह पे आ गई. कंट्रोल शहनाज कंट्रोल.'
ये भी देखें :Samantha Ruth ने दी कभी भी कोई भी टैटू न बनवाने की सलाह, एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य के लिए बनवाए थे 3 टैटू
शहनाज के फैंस उनके इस अंदाज को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये ट्वीट वायरल हो रहा है.