Shilpa Shetty New Film 'Sukhee': शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है. शिल्पा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी है कि वो फिल्म 'सुखी' (Sukhee) में काम करने जा रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'थोड़ी बेधड़क सी हूं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब.'
ये भी देखें:Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor पहली बार लव रंजन की फिल्म में साथ आएंगे नजर, जानिए कब होगी रिलीज
फिल्म का ये पोस्टर शिल्पा के किरदार की एक झलक दे रहा है. जिसके अनुसार ऐसा लग रहा है कि 'सुखी' में शिल्पा एक हाउस वाइफ के कैरेक्टर में है, जो घर संभालने के अलावा जीवन में अपने लिए बहुत कुछ करना चाहती है क्योकि पोस्टर में शिल्पा हाथों में बेलन लिए बुलेट चलाने के सपने देखते भी नजर आ रही हैं. पोस्टर में शिल्पा सिंपल लुक में खूबसूरत लग रही हैं.
ये फिल्म एक हल्की फुल्की कॉमेडी है जिसमें जीवन के नजरिये को लेकर हास्य पैदा करने की कोशिश की जाएगी. फिल्म में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लीड रोल में हैं. बाकी कास्ट को लेकर जानकारी अभी सामने नहीं आई है. खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग महाशिवरात्रि के दिन पंजाब में शुरू की गई. शेरनी, छोरी और जलसा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, टी-सीरीज और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने 'सुखी' के लिए एक बार फिर टीम बनाई है.